भारतीय बाजार में मौजूद हर मोटरसाइकल कंपनी अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हर महीने नई और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। जिसमे हौंडा, हीरो, टीवीएस और कई बड़े नाम शामिल है। हल ही में भारतीय बाजार में टीवीएस कंपनी ने अपने “TVS X Smart Electric Scooter” को लॉन्च किया है। जो अपने आधुनिक फीचर्स, दमदार बैटरी और स्टाइलिश और शानदार डिजाइन के लिए सम्पूर्ण भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
टीवीएस मोटर कंपनी इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर स्कूटर कह रह है। जो इसे बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग बना रहा है। आज इस लेख में हम आपको इस TVS X Smart Electric Scooter की 5 ऐसी खास बाते बताने वाले है। जो इसे महगा होने के बावजूद सबसे खास बनता है। इस लेख के जरिए आप यह जान सकते है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको खरीदना चाहिए की नहीं। इस लिए अंत तक बने रहे।
यूनिक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन
TVS X Smart Electric Scooter का डिजाइन बेहद ही आक्रामक और आकर्षक है। टीवीएस कंपनी द्वारा इसे साल 2018 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए Creon स्कूटर के प्रोडक्शन वर्जन के रूप में तैयार किया गया है। आपको बता दे, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाकि सामान्य स्कूटरों की तुलना में अधिक बड़ा और स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इसका एयरोडायनामिक डिजाइन इसे सबसे खास बनता है। जो राइडिंग के दौरान अधिक स्थिरता और मजबूती प्रदान करता है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाल, काले और नीले कलर के मिक्सचर में डिजाइन किया है जो इसे और भी स्टाइलिश बनता है। इसमें ऑल LED लाइटिंग का उपयोग किया है, इसका LED हेडलाइट सेटअप और स्लीक टेललाइट्स इसे फ्यूचरिस्टिक लुक प्रदान करता है।
एडवांस टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स
TVS X Smart Electric Scooter टेक्नोलॉजी मामले में काफी एडवांस है कंपनी ने इसमें 10.25-इंच का हॉरिजेंटल टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑफर किया है जो टिल्ट-एडजस्टेबल है। जिससे राइडर अपनी सुविधा के हिसाब से स्क्रीन की पोजीशन सेट कर सकता है। आपको बता दे, इस स्कूटर में मिलने वाली स्कीन सिर्फ बैटरी और स्पीड स्टेटस दिखने के लिए नहीं, बल्कि आप इसे कस्टम वॉलपेपर, थीम और राइडर प्रोफाइल सेटिंग्स के लिए भी उपयोग कर सकते है। कंपनी ने इसमें एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट की सुविधा दी है। जिससे आप वॉयस कमांड के जरिए कई फंक्शन्स कंट्रोल कर सकता है।
TVS X Smart Electric Scooter में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, फॉल अलर्ट, ऑटो लॉक और SOS अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते है। इतना ही नहीं आप इस स्कूटर में मिलने वाले डिस्प्ले पर वीडियो देख सकता है और गेम भी खेल सकता है। जिसके वजह से यह बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटरों से सबसे अलग और नया बनता है।
बैटरी और रेंज
TVS X Smart Electric Scooter में 4.44 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 140-किलोमीटर की IDC-सर्टिफाइड रेंज प्रदान करता है। जिससे यह स्कूटर शहर और हाईवे दोनों जगह चलने के लिए बेस्ट विकल्प बन जाती है। इसमें कंपनी द्वारा 950W का पोर्टेबल चार्जर मिलता है जिसके मदद से आप इसे 3 घंटे 40 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते है। आपको बता यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रैपिड चार्जर के जरिए 50 मिनट में 0-50% तक चार्ज करने की क्षमता रखता है।
दमदार मोटर और शानदार परफॉर्मेंस
TVS X में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMMS) का इस्तेमाल किया गया है। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतरीन
परफॉर्मेंस देने में मदद करता है। इसमें आपको 11 kW (15 HP) अधिकतम पावर और 7 kW (9.5 HP) रेटेड पावर देखने को मिलती है। इसका 40Nm टॉर्क आउटपुट इसे जबरदस्त पिकअप देता है। यह स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 2.6 सेकंड में पकड़ने की क्षमता रखता है। वही इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है।
TVS X Smart Electric Scooter Price in India
TVS X Smart Electric Scooter की एक्स-शोरूम कीमत 2,49,990 रुपये है। जो इसे भारतीय बाजार में सबसे महगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती है। लेकिन इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि यह FAME-II सब्सिडी के तहत नहीं आता है। यानी, सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी के तहत इसकी कीमत में कोई कटौती नहीं मिलती।