TVS Jupiter CNG Scooter : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में होंडा, हीरो, बजाज और टीवीएस जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में नई और एडवांस स्कूटर जोड़ती रहती है। जिसमे पेट्रोल स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। लेकिन देश की लोकप्रिय टूवीलर वाहन निर्माता कंपनी TVS ने साल 2025 में हुए ऑटो एक्सपो में भारत का पहला CNG Scooter लॉन्च किया है। जो बेहतरीन माइलेज, शानदार फीचर्स और 1.4 किलोग्राम CNG टैंक के साथ आता है। टीवीएस कंपनी ने दवा किया है की यह स्कूटर 226 किलोमीटर का माइलेज का माइलेज देने में सक्षम है।
यदि आप एक ऐसा सीएनजी स्कूटर खरीदना चाहते है। जो किफायती हो और शानदार फीचर्स से लैस हो तो यह लेख अपने लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। आज इस लेख में हम आपको TVS Jupiter CNG से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी सरल हिंदी भाषा में बताने वाले है। यह हमने इस स्कूटर के सभी विषयो पर विस्तार में चर्चा की है। इस लिए अंत तक जरूर बने रहे।
TVS Jupiter CNG Scooter के फीचर्स
भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालो से इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ सीएनजी वाहनों को भी ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। साल 2024 में बजाज कंपनी ने अपने Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को लॉन्च किया था। जसकी चर्चा पुरे देश विदेश में देखने को मिली। इस बात से प्रेरित हो कर अब टीवीएस कंपनी ने भी अपने TVS Jupiter CNG Scooter को लॉन्च किया है। जो भारत का पहला सीएनजी स्कूटर है।
TVS Jupiter CNG Scooter Milage
इस स्कूटर में आपको CNG और पेट्रोल का ड्यूल फ्यूल सिस्टम देखने को मिलता है। जो 226 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। कंपनी ने इसमें 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक और 2-लीटर पेट्रोल टैंक जोड़ा है। इंजन की बात करे तो TVS Jupiter CNG Scooter में 124.8-सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 7.2hp की अधिकतम पावर और 9.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
TVS Jupiter CNG Scooter Info :
आपको बता दे दोस्तों, यह स्कूटर 80 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड प्रदान करने की क्षमता रखता है। इसकी मेटल बॉडी और मजबूत डिजाइन इसे बाकियों से अलग बनता है। टीवीएस कंपनी ने किए दावे के मुताबिक इस स्कूटर में आपको इस सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट ऑफर की गई है। इसमें बाहरी ईंधन ढक्कन और ऑल-इन-वन लॉकिंग मैकेनिज्म जैसी विशेषताए देखने को मिलती है।
TVS Jupiter CNG Scooter का माइलेज और इंजन क्षमता
टीवीएस कंपनी ने Jupiter CNG Scooter को इस तरह डिजाइन किया है की यह काम खर्चे में ज्यादा माइलेज दे सके। यह स्कूटर प्रति किलोग्राम सीएनजी में 84-किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। यह स्कूटर 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन और 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ आती है। टीवीएस कंपनी ने इसके CNG टैंक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह किसी भी प्रकार के लीकेज या अन्य खतरों से सुरक्षित रहता है। इसमें आपको अच्छी ब्रेकिंग क्षमता ऑफर की गई है जिससे यह आसानी से रुक सके।