Tata Curvv Dark Edition: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में आए दिन नई और आकर्षक गाड़ियां पेश कर रही है। बीते साल ही इस कंपनी ने अपने कूपे डिजाइन एसयूवी Tata Curvv पेश कर सभी को अपना दीवाना बना दिया है। यह कार अपने अनोखे डिजाइन और पावरफुल इंजन के कारन आज भी भारतीय बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी कार को और भी खास और शानदार बनाने के लिए इसका डार्क एडिशन लॉन्च करने की तयारी में लगी है। जिसकी खबर सुनते ही ग्राहकों के बिच ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। आज इस लेख में हम अपकमिंग Tata Curvv Dark Edition वेरिएंट पर विस्तार में चर्चा करने वाले है। चलिए तो फिर शुरू करते है।
Tata Curvv Dark Edition में क्या होगा खास
Tata Curvv भारत की एक ऐसे लोकप्रिय एसयूवी कार है जिसने काफी कम समय में बहुत ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की है। इस कार का कूपे डिजाइन इसे बाकि एसयूवी कारों से अलग बनता है। Harrier, Nexon और Altroz जैसे मॉडलों के बाद अब इसे भी टाटा कंपनी Dark Edition में लॉन्च करने जा रही है। इसकी सबसे खास बात इसका “ऑल-ब्लैक थीम” डिजाइन होने वाला है। जिससे यह ओर भी आकर्षक और स्पोर्टी लुक प्रदान करने वाली है। इसका ऑल-ब्लैक इंटीरियर इसको एक प्रीमियम और लग्जरी टच देगा। इसके ब्लैक एलॉय व्हील्स और खास ग्रिल डिजाइन ऐसे पहले से भी खास बना देंगे। चलिए अब इसके अन्य मुद्दों पर चर्चा करते है।
Tata Curvv Dark Edition के फीचर्स
Tata Curvv Dark Edition के फीचर्स की बात करे तो, कंपनी ने इससे जुड़ी कोई अधिक जानकरी नहीं बताई है। लेकिन रिपोर्ट की मने तो, इस Dark Edition में मौजूदा वेरिएंट की तराही फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जिसमे 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पॉवर्ड ड्राइवर सीट, JBL के 9-स्पीकर साउंड सिस्टम सेटअप, हैंड्सफ्री फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक टेलगेट, Level 2 ADAS टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा और 6-एयरबैग्स शामिल है।
Tata Curvv Dark Edition का दमदार इंजन
जानकारी के मुताबिक Tata Curvv के ICE वेरिएंट में १.२-लिटर Revotron पेट्रोल इंजिन और १.२-लिटर Hyperion TGDi टर्बो पेट्रोल इंजिन देखने को मिलेगा। इसके आलावा इसमें १.५-लिटर डीजल इंजन ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है। यह कार 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT (Dual-Clutch Transmission) गिअरबॉक्स विकल्प के साथ पेश की जाएगी। टाटा कंपनी Tata Curvv Dark Edition को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च कर सकती है।
Tata Curvv Dark Edition Price In India (संभावित)
Tata Curvv Dark Edition एक शानदार एसयूवी कार होने वाली है। जिसमे दमदार इंजन, प्रीमियम इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगर आप एक स्टाइलिश, सेफ और पावरफुल SUV कार खरीदने का सोच रहे है। तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए, क्योकि यह कार जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। जिसके संभावित कीमत ₹12 लाख से ₹18 लाख (एक्स-शोरूम) के बिच हो सकती है।