Automobile

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा Mahindra Scorpio N Pickup Truck, चेक करे फीचर्स और कीमत

By kumar

Updated On:

Follow Us

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा मोटर्स सम्पूर्ण देश भर में अपने दमदार और पावरफुल SUV कार के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की कई गाड़िया भारतीय ग्राहकों के बिच लोकप्रिय है। जिसमे से स्कार्पियो और थार भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। इसी को देखते हुए महिंद्रा मोटर्स ने अब Mahindra Scorpio N Pickup Truck लॉन्च करने का प्लान बनाया है। आपको बता दे, हाल ही में इस पिकअप ट्रक को भारतीय सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

यह पिकअप स्कार्पियो एन पर आधारित होने वाला है। जिसको कंपनी ने साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पेश किया था। और अब इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। आज इस लेख में हम आपको Mahindra Scorpio N Pickup Truck की विशेषताओं, फीचर्स, इंजन और इसके संभावित कीमत से जुडी जानकारी देने वाले है। चलिए तो फिर शुरू करते है।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck का शानदार डिजाइन

जानकारी के मुताबिक Mahindra Scorpio N Pickup Truck को एक मजबूत और दमदार डिजाइन के साथ पेश किया जाने वाला है। इसका लुक स्कॉर्पियो-एन एसयूवी के जैसा होगा। लेकिन इसमें अतिरिक्त लोडिंग बेड और कुछ अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको बता दे, इसके फ्रंट में बोल्ड ग्रील, एलइडी हेडलैंप और DRLs देखने को मिलेंगे। जो इसे एक आकर्षक और अनोखा लुक प्रदान करेंगे। दोस्तों इस पिकअप ट्रक की बॉडी को अधिक मजबूत बनाया गया है।

ताकि यहां ऑफ रोडिंग और भारी सामान ढोने के लिए उपयुक्त साबित हो सके। इसका व्हीलबेस भी भी SUV वर्जन की तुलना में बड़ा हो होने की संभावना है। ताकि इसमें अधिक से अधिक सामान ले जाया जा सके। यह Mahindra Scorpio N Pickup Truck उन लोगों के लिए एक सबसे बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। जो एडवेंचर और यूटिलिटी वाहनों को चलाना पसंद करते हैं।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck में मिलेगा पावरफुल इंजन

महिंद्रा मोटर्स के वाहन अपने पावरफुल इंजन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए प्रसिद्ध है। जिसमे अब Mahindra Scorpio N Pickup Truck भी शामिल होने जा रहा है। यह अनुमान लगाया जा रहा है की, यह ट्रक मौजूदा Scorpio N के इंजन ऑप्शन्स के साथ बाजार में आ सकता है। जिसमे 2.2-लीटर डीजल इंजन, जो 132 Bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

दूसरा 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 203 Bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह दोनों इंजन 6-स्पीड मॅन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमॅटिक ट्रान्समिशन के साथ आ सकता है। इसमें 2WD और 4WD ड्राइविंग सिस्टम भी उपलब्ध होगा, जिससे यह ट्रक ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतरीन साबित होगा।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck के फीचर्स

महिंद्रा कंपनी के बाकि गाड़ियों की तराह इसमें भी काफी प्रीमियम और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है। जानकारी के मुताबिक Mahindra Scorpio N Pickup Truck में Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्युअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, गर्मी के मौसम में भी ड्राइवर को ठंडक बनी रहनी चाहिए इसलिए फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेफ्टी के लिए छह एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) फीचर्स मिल सकते है।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck की लॉन्च डेट और संभावित कीमत

यह बता दे दोस्तों, महिंद्रा मोटर्स कंपनी की ओर से अभी तक Mahindra Scorpio N Pickup Truck की लॉन्च डेट से जुडी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इस ट्रक को 2026 तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। बात करे इसके कीमत की तो, यह पिकअप ट्रक एक यूटिलिटी वाहन होने वाला है। इसलिए इसकी कीमत स्कार्पियो इन कार से अधिक हो सकती है। जानकारी के मुताबिक Mahindra Scorpio N Pickup Truck की शुरआती कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक हो सकती है।

kumar

My name is Sohan Kumar, and I created this platform with a vision to help students, job seekers, and competitive exam aspirants get accurate, fast, and easy-to-understand information — all in one place.In today’s digital age, where misinformation spreads quickly, my goal is to ensure that every visitor to this site receives verified and official updates only.

Leave a Comment