किफायती दामों पर मिलती हैं ये पांच, Best Mileage Bikes in India 2025 चलाने में आसान और परफॉर्मेंस दमदार

Best Mileage Bikes in India 2025:भारत के युवाओं की पहली पसंद स्पोर्ट बाइक होती है। हर युवा इसे खरीदने का सपना देखता है। लेकिन आज भी कई लोग ऐसे भी है जो ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकल चलना पसंद करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई बाइक निर्माता कंपनिया ऐसे ग्राहकों के लिए हाई माइलेज गाड़िया बनती है। कंपनी इन्हे सिर्फ उन लोगो के लिए डिजाइन करती है जो काम खर्चे में बेहतर और लंबा सफर तय करना चाहते है।

यदि आप भी एक ऐसी ही बाइक खरीदने का सोच रहे है और कंफ्यूज है। तो यह लेख आपके लिए अच्छा साबित होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको हीरो, बजाज, टीवीएस जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के पांच ऐसी मोटरसाइकल की जानकरी देने वाले है जो 2025 की Best Mileage Bikes in India है। यह सभी बाइक किफायती होने साथ शानदार माइलेज भी प्रदान करती है। इस लिए हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।

हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100)

Best Mileage Bikes in India 2025 के लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है। सम्पूर्ण देश भर में प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी होरो मोटरकॉर्प की लोकप्रिय बाइक हीरो एचएफ 100. दोस्तों यह बाइक एक फैमेली बाइक है जिसे भारत में रहने वाले माध्यम वर्गीय परिवार को ध्यम में रख कर तैयार किया गया है। Hero HF 100 देश की सबसे सस्ती हाई माइलेज मोटरसाइकल में से एक है। जिसे चलना काफी आसान और आरामदायक है।

इस बाइक में आपको 97.2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन मिलता है। जो दमदार प्रदर्शन और जबरदस्त माइलेज के लिए पहचाना जाता है। इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक ऑफर किया गया है। जिसे एक बार फुल करने पर आप 630 किलोमीटर का सफर तय कर सकते है। Hero HF 100 की कीमत 59,018 रुपये से शुरू होती है और यह बाइक 70-किलोमीटर/लीटर का माइलेज प्रदान करती है।

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

Best Mileage Bikes in India 2025 के लिस्ट में दूसरे नंबर का स्थान प्राप्त किया है टीवीएस कंपनी के सबसे शानदार और दमदार बाइक ने, जिसे भारत भर में TVS Sport के नाम से पहचाना जाता है। टीवीएस स्पोर्ट एक बेहतरीन माइलेज बाइक है। जो काम कीमत के कारन हमेशा से भारतीय लोगो की पहली पसंद रही है। भारत के शहरी एव ग्रामीण क्षेत्रों में इसे काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक में 4-स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया है।

जो इसके परफॉर्मेंस को बेहतर बनता है और ज्यादा माइलेज प्रदान करता है। यह बाइक 109.7 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है। जो फ़्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। टीवीएस स्पोर्ट में कंपनी ने 90 kmph की टॉप स्पीड ऑफर की है। और यह बाइक 70-75 kmpl का माइलेज प्रदान करने की क्षमता रखती है। बात करे इसके कीमत की, तो यह बाइक भारतीय बाजार में 59,881 रुपये के शुरआती कीमत से उपलब्ध है।

बजाज सीटी 110X (Bajaj CT 110X)

अब बात करते है Best Mileage Bikes in India 2025 के लिस्ट में शामिल होने वाले बाइक नंबर तीन की, जो है बजाज कंपनी की CT 110X. यह बाइक भी माइलेज के मामले में काफी शानदार मानी जाती है। जिसे भारत में काफी लोग चलना पसंद करते है। यह बाइक भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों की पहली पसंद रही है। क्योंकि कंपनी ने इसमें डीटीएस-i इंजन दिया गया है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ-साथ 70 kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता रखता है।

बजाज सीटी 110X मोटरसाइकल 115.45 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ अति है। जो एक 4 स्ट्रोक इंजन है। और 7,000 आरपीएम पर 8.6 पीएस की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ऑफर किया है जो राइडिंग के दौरान सफर को और बेहतर बनता है। 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और यह भारतीय बराज में 70,176 रुपये के शुरआती कीमत पर खरीदी के लिए उपलब्ध है।

होंडा सीडी 110 ड्रीम (Honda CD 110 Dream)

Best Mileage Bikes in India 2025 के लिस्ट में चौथे नंबर पर जगा बनाई है। होंडा कंपनी के CD 110 Dream मोटरसाइकल ने, जिसे शानदार परफॉर्मेंस और लंबे माइलेज प्रदान करते के हिसाब से ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। यदि आपको होंडा कपनी की गाड़िया चलना पसंद है तो यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। क्योंकि कपनी ने इसमें BS-VI कंप्लायंट 4-स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है, जो 70 kmpl तक का माइलेज प्रदान करता है। यह बाइक 9.1 लीटर वाले फ्यूल टैंक के साथ 74,401 रुपये के शुरआती कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

टीवीएस राइडर 125 (TVS Raider 125)

दोस्तों यदि आप अच्छे माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक देने वाली मोटरसाइकल खरीदना चाहते है। तो Best Mileage Bikes in India 2025 के लिस्ट में शामिल की गई। टीवीएस कंपनी की TVS Raider 125 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह एक स्पोर्ट बाइक है लेकिन कंपनी ने इसमें 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है जो 60 kmpl तक का माइलेज देता है। इस बाइक में आपको 10 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत 89,366 रुपये से शुरू होती है।

Leave a Comment