500 Km रेंज और 3 साल की वारंटी के साथ Ola ने लॉन्च की अपनी Roadster X ई-बाइक, इसका लुक देख हर कोई हैरान

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती वहां मांग को देख कई बड़ी-बड़ी कंपनियांअपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। जिसमें से सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला है। हाल ही में इस कंपनी ने अपने नए और शानदार फीचर्स वाले ई-बाइक को लॉन्च किया है। जिसका नाम Ola Roadster X रखा गया है। यह ई-बाइक दमदार बैटरी, शानदार रेंज और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है। अगर आप एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं। तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकती है। आज हम आपको इसी Ola Roadster X ई-बाइक से जुड़ी संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं। चलिए तो फिर शुरू करते हैं।

Ola Roadster X की कीमत और वेरिएंट

देशभर में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई ई-बाइक को तीन अलग-अलग बैटरी पैक्स और दो मॉडल Roadster X और Roadster X+ में पेश किया है। जिनकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपये रखी गई है। वही यह टॉप वैरियंट के लिए 1,54,999 रुपये तक जाती है।

Ola Roadster X की लंबी रेंज और बैटरी

आपको बता दे, ओला कंपनी ने अपने स्केलेबल मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म इस ई-बाइक के सभी वेरिएंट बनाए है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Ola Roadster X में कई बैटरी ऑप्शन दिए है। जिसमे से ग्राहक अपने जरुरत के अनुसार सही विकल्प चुन सकते है। इस ई-बाइक में मिलने वाले 2.5kWh बैटरी पैक 140 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।

वही 3.5kWh बैटरी पैक – 196 किलोमीटर की रेंज और 4.5kWh बैटरी पैक – 252 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। कंपनी ने बताई गई जानकारी के मुताबिक इसके Ola Roadster X+ के 9.1kWh वेरिएंट में 4680 Bharat Cell टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 501 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने के लिए सक्षम है। यह भारत में अब तक की सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है।

Ola Roadster X में मिलेगी दमदार मोटर और स्पीड

ओला इलेक्ट्रिक की यह ई-बाइक दो वेरिएंट और चार बैटरी विकल्प (2.5kWh, 3.5kWh, 4.5kWh, 9.1kWh) के साथ आती है। जिसमे से 2.5kWh बैटरी विकल्प में 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। जो 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार 3.4 सेकंड में पकड़ता है। 3.5kWh विकल्प वाली ई-बाइक 118 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 0-40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.1 सेकंड में पकड़ लेती हैं। वही 4.5kWh और 9.1kWh बैटरी 11kW की मोटर के साथ 125 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 0-40 किमी/घंटा स्पीड महज 2.7 सेकंड में पकड़ती है। और इसके Roadster X+ के 9.1kWh बैटरी पैक के साथ 501 किमी (IDC) तक की जबरदस्त रेंज मिलती है।

Ola Roadster X के मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक ने Roadster X सीरीज ई-बाइक को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतरा है। इस बाइक में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। जैसे की इसमें आपको, स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ 4.3-इंच LCD कलर डिस्प्ले मिलता है। राइडर के सफर को रोमांचक और बेहतर बनाने के लिए स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको मोड जैसे तीन राइडिंग मोड्स दिए गए है। आसान राइडिंग के लिए क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स मोड भी इसमें ऑफर किए गए है। ओला कंपनी इस ई-बाइक में अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS 5 में दिया है।

Ola Roadster X वारंटी डिटेल्स

यह Ola Roadster X ई-बाइक इंडस्ट्रियल सिल्वर, एन्थ्रेसाइट, स्टेलर ब्लू, पाइन ग्रीन और सिरेमिक व्हाइट कलर विकल्प के साथ आती है। और कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स पर 3 साल या 50,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी देने का वादा किया है।

Leave a Comment